Ransomware Cyber Attack : Researchers doubts on North Korea for this attack | वनइंडिया हिंदी

2017-05-16 5

As per media reports behind Wannacry Ransomware cyber attack there can be North Korea. Though researchers are not sure about it but many of them has found technical proof which hints that North Korea is involved in it.
सैकड़ों देशों के लाखों कंप्यूटर को अपनी गिरफ्त में लेने वाला साइबर अटैक यूँ तो धीमा पड़ता जा रहा है लेकिन कई लोगों की समझ से ये बात परे है कि आखिर ये वायरस आया कहाँ से. साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि इस अटैक के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है. फिलहाल इसे लेकर कुछ अहम सबूत मिले है, लेकिन इस बात के पुख्ता प्रमाण की खोज की जा रही है.